महायुति सरकार ने गरीब कल्याण की दिशा में किया काम, जनता देगी मौका : पंकजा मुंडे

13 Nov, 2024 8:18 PM
महायुति सरकार ने गरीब कल्याण की दिशा में किया काम, जनता देगी मौका : पंकजा मुंडे
वाशिम (महाराष्ट्र), 13 नवंबर (आईएएनएस): । महाराष्ट्र के वाशिम जिले के रिसोड निर्वाचन क्षेत्र में महायुति की तरफ से एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की उम्मीदवार भावना गवली के पक्ष में भाजपा की वरिष्ठ नेता पंकजा मुंडे ने बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा, "महा विकास अघाड़ी के नेता कहते हैं कि चुनाव के मद्देनजर सरकार की ओर से योजनाएं लाई गईं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि 70 साल तक सत्ता में रहते हुए उन्होंने जनता के कल्याण के लिए क्या किया? हमारी सरकार चुनाव के मद्देनजर कोई योजना लेकर नहीं आती है, जनता के हित में हमारी सरकार ने तमाम बड़े फैसले किए हैं। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। हमारी सरकार गरीब कल्याण की दिशा में लगातार काम कर रही है और विकास हमारी प्राथमिकता है।"

पंकजा मुंडे ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को महाराष्ट्र के गांव-गांव में ले जाने की सोच के साथ हमने योजना की शुरू की। मेरा मानना है कि यह योजना हमारी सबसे अच्छी योजना है, जिसका लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा है। इस बार अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं महायुति के पक्ष में मतदान करेंगी। महायुति को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। मुझे विश्वास है जनता इस बार हम लोगों को सरकार बनाने का मौका देगी।"

पंकजा मुंडे को साल 2019 के विधानसभा चुनाव में उनके भाई धनंजय मुंडे ने हरा दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र के बीड जिले की परली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी किया है। वह 2009 से 2019 तक इस सीट से विधायक रही हैं। हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा समय में वह महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य हैं।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होना है, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top