भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कहा कि इस मुद्दे को हम बार-बार दिल्ली विधानसभा के अंदर और बाहर उठाते रहे हैं। हमने लगातार दो-तीन बातें कही हैं। आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली को आज डब्ल्यूएचओ ने दुनिया की सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2013 में सरकार में आने पर कहा था कि वो दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाएंगे और डीटीसी के लिए 15 हजार अतिरिक्त बसें खरीदेंगे। लेकिन उनकी सरकार पिछले 10 सालों में डीटीसी के लिए एक बस भी खरीद नहीं पाई।
बिधूड़ी ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तो दिल्ली के पास 7,000 बसें थी, जो आज घटकर सिर्फ 3,500 रह गई हैं। वहीं, जो 3,500 बसें हैं, वो भी आउटडेटेड हैं, उनको सड़कों पर चलाया नहीं जा सकता है। दिल्ली में प्रदूषण का दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां की सड़कें बुरी तरह से टूटी-फूटी हैं और इसको सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार किया है। जब टूटी सड़कों पर गाड़ियां और ट्रक चलती हैं, तो धूल उड़ती है।
उन्होंने कहा कि जब पंजाब में आप की सरकार नहीं थी, तो अरविंद केजरीवाल अक्सर कहा करते थे कि वो ऐसी व्यवस्था करेंगे कि पंजाब के किसान खेत में पराली नहीं जला पाएं। लेकिन अभी भी पंजाब में पराली जलाई जा रही हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल न तो पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को रोक पा रहे हैं और न ही दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सही कर पा रहे हैं और न ही दिल्ली की सड़कों को ठीक कर पा रहे हैं।