कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जहरीला सांप बताते हुए उनको कुचल देने की बात कही। उनके इस बयान पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने खड़गे के इस बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का मैं निंदा करता हूं। आज वो राहुल गांधी द्वारा लिखा हुआ भाषण पढ़ रहे हैं।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि खड़गे साहब इतने बुजुर्ग आदमी होकर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। मुझे उन पर तरस आता है कि उन्होंने जिस तरीके से 50 साल की अपनी राजनीतिक यात्रा मर्यादा पूर्वक तय की, आज उसको सिर्फ राहुल गांधी के दबाव में तार-तार कर रहे हैं। 20 नवंबर के चुनाव में जनता इस अभद्र, आपत्तिजनक, अपमानजनक और घटिया बयान का बदला लेगी। मेरी खड़गे से आग्रह है कि वो राहुल गांधी के दिए हुए भाषण को नहीं पढ़े। आज उनके 50 साल के अच्छे छवि वाले राजनीतिक जीवन पर प्रश्नचिन्ह लग चुका है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के इस बयान पर कि अगर मुंबई में कुछ हुआ तो हम काटेंगे जरूर, भाजपा नेता ने कहा मुंबई में कुछ नहीं हो, इसलिए तो हम कह रहे हैं कि एक हैं तो सेफ हैं। लेकिन वो समझ नहीं पा रहे हैं। पहले मुंबई में किस तरीके से बम धमाके होते थे, कोई भी कहीं से किसी को उठाकर ले जाता था। अगर उद्धव ठाकरे ने यह धमकी की तरह बोला है, तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसी धमकी से डरते नहीं है।