जालंधर : कोहरे की वजह से आपस में टकराईं गाड़‍ियां

18 Nov, 2024 4:57 PM
Jalandhar Road Accident
जालंधर, 18 नवंबर (आईएएनएस): । सर्दी के दस्तक देने के साथ ही एक तरफ जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं सड़क हादसों में तेजी भी तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को पंजाब के जालंधर कुंज में कोहरे के चलते तीन वाहनों आपस में टक्कर हो गई।

हादसा पीआरटीसी बस, ट्रक और आई-20 के बीच हुआ। हादसे में तीनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के दौरान मेन रोड पर लंबा जाम लग गया। इस वजह से यहां से आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई लोग वैकल्पिक मार्गों का चयन कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जाते दिखे।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क किनारे करवाने के प्रयास करने लग गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक और पीआरटीसी बस दोनों साइड से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं पीछे से आ रही टैक्सी की पीआरटीसी बस में टक्कर हो गई।

उल्‍लेखनीय है क‍ि सर्दी के मौसम में सड़क दुर्घटना के मामलों में तेजी देखने को मिलती है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वाहन चालकों से धीमी रफ्तार में गाड़ी चलाने की अपील की जाती है। इसके बावजूद कुछ लोग तेज रफ्तार से वाहन चलाने से बाज नहीं आते। इसके परिणामस्वरूप इस तरह के सड़क हादसे देखने को मिलते हैं।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top