हमारे यहां लोकतांत्रिक तरीके से काम होता है : दुष्यंत गौतम

29 Nov, 2024 6:41 PM
BJP
नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस): । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।

उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में सीएम पद को लेकर जारी चर्चा-परिचर्चा को लेकर कहा, “हमारे यहां लोकतांत्रिक तरीके से काम होता है। जिसमें सभी नेताओं की बात सुनी जाती है। हमारा संसदीय बोर्ड है। हम किसी भी विषय पर सामूहिक रूप से निर्णय करते हैं। इसी वजह से निर्णय लेने में देरी हो रही है, जिसका कुछ लोग मजाक बना रहे हैं। लेकिन, मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि जब उन्हें कोई फैसला लेना होता है, तो वो कैसे करते हैं।”

उन्होंने कहा, “ वहां तो एक ही आदमी को सब कुछ करना होता है, इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि ऐसे लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम अपना निर्णय कर लेंगे, बल्कि मैं कहना चाहूंगा कि आपको इस बात को लेकर चिंता करनी चाहिए कि आपके विपक्ष का नेता कौन होगा । जनता ने आपको इतने भी विधायक नहीं दिए हैं कि आप नेता प्रतिपक्ष का चयन कर सकें, इसलिए मैं कहूंगा कि आपको किसी भी पार्टी का मजाक बनाने का कोई हक नहीं है।”

वहीं, संसद में आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था लचर हो चुकी है, लेकिन अमित शाह इस पर ध्यान देने के बजाय बैठक में शिरकत कर रहे हैं। इस विषय पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इस संबंध में भाजपा नेता से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार कानून-व्यवस्था को ठीक करने की दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। लेकिन, जो लोग वातावरण दूषित करते हैं, हिंदू-मुसलमान करते हैं, ऐसे लोगों की वजह से कानून-व्यवस्था खराब हो रही है।”

उन्होंने संभल हिंसा में सुप्रीम कोर्ट के रूख को लेकर कहा कि न्यायपालिका जो भी कहेगी, वो सर्वमान्य होगा। लेकिन, हमें यह पता करना होगा कि संभल हिंसा के पीछे क्या कारण रहे हैं।



अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।




मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top