साध्वी गीता ने संभल के प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा, कहा- 'सीएम योगी के प्रयास से भगवान का मंदिर हमें मिला'

18 Dec, 2024 6:09 PM
साध्वी गीता ने संभल के प्राचीन शिव मंदिर में की पूजा, कहा- 'सीएम योगी के प्रयास से भगवान का मंदिर हमें मिला'
संभल, 18 दिसंबर (आईएएनएस): । उत्तर प्रदेश की एससी-एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता बुधवार को संभल पहुंची। यहां पर उन्होंने 46 साल बाद खुले शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। साध्वी गीता का कहना है कि संभल के कंकड़ कंकड़ में भगवान शिव हैं।

साध्वी गीता ने 46 साल बात खुले प्राचीन मंदिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बहुत ही हर्ष का विषय है। बहुत खुशी भी हो रही है दिल बहुत दुखी भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल इसलिए दुखी है क्योंकि हमारे भोलेनाथ और बजरंगबली को मुस्लिम समाज के लोगों ने लुप्त करने का काम किया। इस क्षेत्र में हिंदू समुदाय के लोग रहते थे।

साध्वी गीता ने आरोप लगाया कि 46 साल पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के लोगों के साथ बहुत अत्याचार किया। उनके घरों को जला दिया गया। उनमें जिंदों में आग लगा दी। इस कारण मजबूरन यहां से हिंदू समुदाय के लोगों ने पलायन किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिव मंदिर को लुप्त करके अपना घर बना लिया। मंदिर के बाहर जो मूर्तियां थी उनको तोड़ने का कम किया। लेकिन पुलिस प्रशासन की मदद और सीएम योगी के प्रयास से 46 साल पुराना भगवान का मंदिर हमें मिला है। इससे हिंदू समाज में खुशी की लहर है। पूरे देश में आज संभल की चर्चा हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे पता नहीं कितने मंदिर संभल में मिलने वाले हैं। यहां कंकड़ कंकड़ में शिव हैं। यहां मंदिर में आज हम पूजा करने आए हैं, लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। मन बहुत ही खुश है।

संभल में बिजली चोरी के सवाल के जवाब में साध्वी गीता ने कहा कि संभल के सांसद के संरक्षण में बिजली की चोरी हो रही है। ऐसे व्यक्ति को सांसद कहने का या संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इतने बड़े पद पर रहकर इतनी नीच हरकत करना ठीक नहीं है। उनके बगैर तो यहां पत्ता भी नहीं हिला, तो ये बिजली चोरी कौन करवा रहा था।

बता दें कि संभल में इस मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था। प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये शिव मंदिर मिला था। मंदिर अब अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है और यहां पूजा पाठ शुरू किया गया है।

Words: 10


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top