बिहार के मंत्री जायसवाल ने पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने के पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि हम लोगों की कोर कमेटी की बैठक प्रत्येक तीन महीने में होती है, अभी संसद का सत्र समाप्त हुआ है। कोर कमेटी में शामिल सांसद और केंद्रीय मंत्री दिल्ली में मौजूद है, इसलिए हमने सोचा दिल्ली में ही बैठक उपयुक्त रहेगी, सभी सदस्य एक साथ शामिल हो जाएंगे।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और अब इसी सब की चर्चा होगी। उन्होंने शुक्रवार को हुई एनडीए की बैठक के संबंध में पूछे जाने पर कहा, "इस बैठक में हमलोगों ने नेतृत्व के लेकर चर्चा नहीं की है। कल हम लोग बैठे थे कि एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन प्रत्येक जिला में होना है। उसी को लेकर बैठक थी।"
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी को कहा गया है कि आप लोगों की मांग में अगर कोई सच्चाई है तो बीपीएससी के अध्यक्ष को कानून सम्मत उस पर समीक्षा करनी चाहिए। आयोग और सरकार संवेदनशील है और अगर खामियां हैं तो उन खामियों को दूर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कई अभ्यर्थी पटना में धरने पर बैठे हैं। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को 70वीं परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के दौरान पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने पेपर लेट मिलने और लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था, जिसके बाद बीपीएससी ने उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया है। आंदोलनरत अभ्यर्थी पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।