लंबे विश्राम के बाद डीपीएल 15 नवम्बर से

12 Nov, 2024 6:16 PM
लंबे विश्राम के बाद डीपीएल 15 नवम्बर से
नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएनएस)। लंबे विश्राम के बाद डीएसए प्रीमियर लीग एक बार फिर लौट रही है.हालांकि इस बार खिलाडियों और आयोजकों को लम्बा आराम मिला है। देखना यह होगा कि 15 दिन के बाद लौटी डीपीएल में खिलाडी कैसा प्रदर्शन करते हैं। 12 टीमों की लीग में प्रत्येक टीम को 22-22 मैच खेलने हैं, अर्थात अभी लम्बा सफर तय करना है।

15 नवम्बर को खेले जाने वाले पहले मैच में भारतीय वायुसेना को वाटिका से और दूसरे मुकाबले में सीआईएसएफ को हिंदुस्तान एफसी से खेलना है। अब तक खेले गए मुकाबलों पर सरसरी नज़र दौड़ाएं तो गत विजेता गढ़वाल हीरोज एफसी और दिल्ली एफसी सात मैचों में क्रमशः 14-14 अंकों के साथ पहले दो स्थानों पर हैं। सुदेवा दिल्ली एफसी ने सात मैचों में और रॉयल रेंजर्स और सीआईएसएफ ने छह मैचों में 13 अंक बनाए है। सुदेवा एकमात्र टीम है जिसने कोई मैच नहीं हारा है और यूनाइटेड भारत अकेली टीम है जिसने सभी छह मैच गंवाए हैं।

अब तक खेले गए मैचों पर नज़र दौड़ायें तो रॉयल रेंजर्स, दिल्ली एफसी, गढ़वाल हीरोज़ और सीआईएसएफ प्रभावित कर पाई हैं लेकिन सही मायने में साल दर साल खेल का स्तर गिर रहा है चूंकि मैच नियमित नहीं खेले जा रहे इसलिए अम्बेडकर स्टेडियम पर दर्शक नजर नहीं आते।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top