पीएम मोदी के अहमदाबाद दौरे से पहले सीएम पटेल ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

14 Sep, 2024 11:18 PM
पीएम मोदी के अहमदाबाद दौरे से पहले सीएम पटेल ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
अहमदाबाद, 14 सितंबर (आईएएनएस): । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा का दौरा करने वाले हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी 16 सितंबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे। वह अहमदाबाद स्थित जीएमडीसी मैदान से करोड़ों रुपए के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को जीएमडीसी मैदान पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पटेल ने कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

इस मौके पर स्थानीय विधायक, मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी, शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार, अहमदाबाद महानगर पालिका आयुक्त एम. थेन्नारसन, गुजरात शहरी विकास कंपनी (जीयूडीसी) के प्रबंध निदेशक राजकुमार बेनीवाल, अहमदाबाद जिला कलेक्टर प्रवीणा डी. के. तथा अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी. एस. मलिक सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

16 सितंबर को प्रधानमंत्री गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।

इसके बाद वे महात्मा मंदिर, गांधीनगर, गुजरात में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन करेंगे।

उसके बाद अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे और सेक्शन 1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे।

साथ ही अहमदाबाद में वे 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें समाखियाली-गांधीधाम और गांधीधाम-आदिपुर रेलवे लाइनों को चौगुना करना, एएमसी, अहमदाबाद में प्रतिष्ठित सड़कों का विकास और बकरोल, हाथीजन, रामोल और पंजरपोल जंक्शन पर फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top