डीएपी खाद की नहीं होगी कमी, करहल उपचुनाव के लिए जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी : मंत्री जयवीर सिंह

12 Oct, 2024 6:46 PM
डीएपी खाद की नहीं होगी कमी, करहल उपचुनाव के लिए जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी: मंत्री जयवीर सिंह
मैनपुरी, 12 अक्टूबर (आईएएनएस): । योगी सरकार के कैबिनेट में मंत्री जयवीर सिंह ने डीएपी खाद की किल्लत को अफवाह बताया। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए जयवीर सिंह ने कहा कि न ही प्रदेश में और न ही जिले में खाद की कोई कमी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाह फैलने के बाद बिचौलिए और कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो जाते हैं और मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा कि जब-जब खाद की कमी की अफवाह उड़ती है, कुछ लोग अवैध तरीके से भंडारण करने लगते हैं। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रदेश में खाद्य की कोई कमी नहीं है। जिले को जितनी खाद की जरूरत होगी, उतनी खाद उपलब्ध कराई जाएगी।

जयवीर सिंह ने यह साफ कर दिया कि किसी भी सूरत में खाद की ओवर रेटिंग या अवैध वितरण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति खाद की कालाबाजारी करता है, निर्धारित कीमतों के अधिक मांगता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यूपी की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा की ओर से प्रत्याशी की घोषणा नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "क्या चुनाव की तिथि घोषित हो गई है?" उन्होंने कहा कि तारीख घोषित होने के बाद प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा। हमारा कमल निशान लड़ रहा है और पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मेहनत कर रहे हैं। जैसे ही चुनाव की तिथियां घोषित होंगी, प्रत्याशी भी आपके सामने होगा।

करहल सीट से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के उस बयान पर भी जयवीर सिंह ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि पैराशूट से लैंड करने वाले को भाजपा टिकट देगी। जयवीर सिंह ने कहा कि अब सपा के प्रत्याशी यह तय करेंगे कि भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा? यह संभव नहीं है। प्रत्याशी कोई भी हो, कमल निशान चुनाव लड़ेगा और यह एक अच्छा और जिताऊ प्रत्याशी होगा। करहल विधानसभा में भाजपा जीत हासिल करेगी।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top