कांग्रेस नेता बी.के. हरिप्रसाद ने कहा कि इस प्रकार की भाषा का प्रयोग प्रधानमंत्री मोदी की शैली से प्रेरित है। अभी नरेंद्र मोदी ने हाल में ही में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया था, उसी का यह प्रभाव है। गलती प्रधानमंत्री मोदी की है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस तरह की भाषा का प्रयोग किया था, तो उसका असर अन्य नेताओं पर भी पड़ा है।
बता दें कि अरविंद सावंत ने अपने बयान में कहा था, "उनकी (शाइना एनसी) हालत देखिए। वह जिंदगीभर भाजपा में रहीं। लेकिन, आखिर में टिकट एकनाथ शिंदे की शिवसेना से ही मिला। यह इम्पोर्टेड माल नहीं चलेगा। हमारे यहां ओरिजनल माल चलता है। अमीन पटेल ही ओरिजिनल उम्मीदवार हैं।" इसके बाद शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के बयान पर नाराजगी जाहिर की।
वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन की चर्चा को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि 'इंडिया' ब्लॉक पूरी तरह एकजुट है और सभी पार्टियों के बीच बातचीत अच्छे से हो रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या ओवैसी की पार्टी 'इंडिया' ब्लॉक के लिए अछूत नहीं रही, तो उन्होंने कहा कि यह प्रभारी का काम है। बाकी, जो गठबंधन में हैं वे पूरी तरह एकजुट हैं।