नोएडा : नाबालिग समेत तीन वाहन चोर पकड़े गए, 10 बाइक बरामद

06 Nov, 2024 5:23 PM
नोएडा : नाबालिग समेत तीन वाहन चोर पकड़े गए, 10 बाइक बरामद
नोएडा, 6 नवंबर (आईएएनएस): । नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए नाबालिग समेत 3 वाहन चोरों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी की 10 बाइक और स्कूटी बरामद हुई है। ये गैंग वाहनों को चोरी करने के बाद उन्हें लंबे समय तक छुपा कर रखता था। उसके बाद ही चोरी के वाहनों को बेचा जाता था। इस गैंग पर दिल्ली एनसीआर में चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया है कि थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा दो चोरों को एक अन्य नाबालिग के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही से 9 चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है। घटना में इस्तेमाल एक बाइक को भी जब्त किया गया है।

बताया जाता है कि थाना सेक्टर-113 पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर-112 के पास एफएनजी मोड़ पर 5 नवंबर को 2 आरोपी अनुज कुमार और सचिन सोनी को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ मौजूद एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी नोएडा व एनसीआर क्षेत्र से दो पहिया वाहनों की चोरी करते थे तथा कुछ दिन तक चुराए गए वाहनों को कहीं पर छुपा कर रख देते थे। इसके बाद मौका पाकर चोरी किए गए दो पहिया वाहनों को कम दामों में किसी राह चलते व्यक्तियों को बेच देते थे।

पुलिस के मुताबिक अनुज कुमार (19), जिला कन्नौज का रहने वाला है। सचिन सोनी (22) नोएडा का रहने वाला है। इनके साथ पकड़े गए एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है। इस गैंग पर एनसीआर में चोरी के 10 मामले दर्ज हैं।

Words: 11


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top