हेमंत सोरेन के करीबियों पर आयकर विभाग (आईटी) की रेड को लेकर भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने से कहा, "आयकर विभाग की तरफ से रेड मारने की खबरे हमने भी मीडिया में सुनी है। लेकिन किस मुद्दे पर आयकर विभाग की तरफ से रेड चल रहा है और विभाग जब इसके बारे में विस्तृत जानकारी देगा, तो उस पर कुछ कमेंट करना उचित होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि अभी चुनाव का वक्त है और इस समय ऐसी बहुत सारी बातें चल रही थी कि सत्ताधारी गठबंधन हवाला ट्रांजैक्शन के जरिए बहुत सारे पैसों के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश में जुटा हुआ है। ऐसे में किस चीज को लेकर आईटी का सर्वे या रेड चल रहा है इसको लेकर अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि अगर जांच एजेंसी को कोई इनपुट मिलती है, तो वो राजनीतिक लोगों से अनुमति लेने का इंतजार नहीं करते हैं। जब जहां आवश्यकता होती है, वो दबिश करते हैं। लेकिन यूपीए के शासन काल में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को पिंजरे में कैद तोता तक कह दिया था।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को सुबह आयकर विभाग की टीम ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के घरों पर छापेमारी की है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह छापेमारी किन कारणों से की गई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, चुनाव में अवैध कैश फ्लो और हवाला के जरिए राशि इधर से उधर किए जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की जा रही है।