प्रधानमंत्री मोदी की रैली को सुनने आईं महिलाओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के हित में कई काम कराए हैं, इससे लोगों को काफी लाभ भी हुआ है।
रैली में आई महिला राजेश्री अनिल चौहान ने कहा कि पीएम मोदी का काम अच्छा है और वह लगातार महिलाओं को हित में काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय हित में भी कई निर्णय लिए हैं, इनमें महिलाओं के हक में उठाए गए फैसले भी शामिल हैं। उनकी योजनाओं से न केवल महिलाओं को फायदा पहुंचा है, बल्कि युवाओं को भी इसका लाभ मिल रहा है।
उन्होंने योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा, "सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठाया है, इसमें लाडकी बहना, बीमा योजना और आरोग्य योजना शामिल हैं। लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मेरा मानना है कि महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार बरकरार रहनी चाहिए, क्योंकि इस सरकार में हर तरह की सुविधाएं मिल रही हैं।"
वहीं, महिला विमल जगन्नाथ कोरे ने बताया कि पीएम मोदी के सोलापुर आने से हम लोग काफी खुश हैं। हम सभी उनकी योजनाओं से प्रसन्न हैं, लाडकी बहना समेत कई योजनाओं का लाभ भी हमें मिल पाया है। मैं यही कहूंगी कि महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार बरकरार रहनी चाहिए, क्योंकि यह सरकार विकास के कामों को आगे बढ़ा रही है।