सिद्धारमैया ने कर्नाटक को 18 महीने में ही डुबो दिया : शोभा करंदलाजे

12 Nov, 2024 9:43 PM
सिद्धारमैया ने कर्नाटक को 18 महीने में ही डुबो दिया : शोभा करंदलाजे
मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस): । केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने मंगलवार को मुंबई दौरे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम सिद्धारमैया ने तो कर्नाटक को 18 महीने में ही डुबो दिया।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने से खास बातचीत में कहा, "कर्नाटक के सीएम को यहां कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है, सिर्फ 18 महीने में कर्नाटक को डुबो दिया। उन्होंने 82 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया और एससी-एसटी का भी पैसा छीन लिया। 14 हजार करोड़ रुपये की गारंटी एससी-एसटी को दी, लेकिन उन्होंने उनके लिए एक भी काम नहीं किया। कर्नाटक में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं।"

उन्होंने कहा, "कर्नाटक में विकास का काम जीरो है और पूंजी निवेश भी जीरो पर है। इन सबके बावजूद कर्नाटक की सरकार सिर्फ दाम बढ़ा रही है। कर्नाटक को सिद्धारमैया सरकार ने डुबाने का काम किया है। वह किसी भी विधायक को विकास के काम कराने के लिए पैसे तक नहीं दे रहे हैं। क्या वह महाराष्ट्र में बोलेंगे कि मैंने कर्नाटक को डुबाया है? उनसे यह सवाल पूछना चाहिए कि कर्नाटक क्यों डूबा। राज्य पर कर्ज क्यों हुआ? कर्नाटक में दूध, बिजली के दाम क्यों बढ़ें?"

शोभा करंदलाजे ने कहा, "कर्नाटक में कुछ दिन में रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन बंद होने वाला है, क्योंकि उन्होंने महिलाओं के लिए फ्री गारंटी देने का वादा किया, मगर अब बस को ही बंद कर दिया। उनके पास बस में डीजल डालने के लिए भी रुपये नहीं है। यही नहीं, उनके पास ड्राइवर और कंडक्टर को सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं है।"

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार 'शक्ति स्कीम' पर पुनर्व‍िचार करेगी।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top