जीत कर सरकार बनाएंगे, एक ही नारा, हेमंत दोबारा: सुप्रियो भट्टाचार्य

13 Nov, 2024 1:33 PM
हमारे वोटर वोट एक ही नारे पर करेंगे, ‘एक ही नारा, हेमंत दोबारा’: सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची, 13 नवंबर (आईएएनएस): । झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान जारी है। लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतदाता सुबह से ही कतार में लग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आईएएनएस से बात करते हुए राज्य में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया।

उन्होंने कहा, “इस चुनाव में हमारे लिए बहुत अच्छे अनुमान व्यक्त किए जा रहे हैं। लोगों का प्यार और समर्थन पूरा हमारे साथ है। हमारी पार्टी चुनावों में बढ़त लेकर सरकार बनाएगी। हम अपने लोगों को जानते हैं, और हमारे लोग भी हमें जानते हैं इसलिए हमें उन पर बहुत भरोसा है। हम ही जीतेंगे। मैं वोटरों से अपील करता हूं कि वह घर से निकलें और वोट करें। हमारे वोटर वोट एक ही नारे पर करेंगे, ‘एक ही नारा, हेमंत दोबारा’। इन चुनावों में हमारी पार्टी जीत कर फिर से सरकार बनाएगी।

बता दें कि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने रांची स्थित श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के मतदान केंद्र पर वोट डाला। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। राज्यपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें।"

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले मतदान फिर जलपान का आग्रह मतदाताओं से किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में अपील की, "झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!"

झारखंड में पहले चरण के मतदान के लिए इन सीटों पर कुल मिलाकर 15 हजार 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top