कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली में जारी है ‘न्याय यात्रा’

18 Nov, 2024 5:17 PM
Nyaay Yaatra
नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस): । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में न्याय यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के तहत दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी के नेता लोगों से मुखातिब होंगे और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को कांग्रेस के पक्ष में करने का प्रयास करेंगे, ताकि आगामी चुनाव में कांग्रेस का झंडा बुलंद हो सके।

यह यात्रा गत 8 नवंबर को देवेंद्र यादव ने राजघाट से शुरू की थी। इसका समापन 4 दिसंबर को होना है। इस यात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होकर लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त हो सके।

इस बीच, देवेंद्र यादव कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहे हैं। इस यात्रा को चार चरणों में संपन्न करने की पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है।

बीते दिनों देवेंद्र यादव ने इस यात्रा के संबंध में बड़ा बयान दिया था।

उन्होंने कहा था, “मुझे राजधानी दिल्ली के लोगों से अपार प्यार मिल रहा है, जिसे प्राप्त करके मुझे आनंद की अनुभूति हो रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति में यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा साबित होगी। वहीं कांग्रेस को विजय दिलाने की दिशा में यह यात्रा अहम भूमिका निभाने जा रही है।”

उन्होंने कहा था, “मुझे पूरा विश्वास है कि यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बेहद ही सकारात्मक माहौल तैयार करेगी।”

उन्होंने कहा था, “इस यात्रा के जरिए कांग्रेस एक बार फिर से अपने खोये हुए वोटों को प्राप्त करने की कोशिश करेगी।”

उन्होंने कहा था, “यह यात्रा हम इसलिए निकाल रहे हैं, क्योंकि हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य आम आदमी पार्टी के अन्याय से दिल्ली के लोगों को बचाना है और वो किसी भी कीमत पर बचाकर रहेंगे।”




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top