कर चोरी मामला, हमीरपुर स्थित फैक्ट्री में डीजीजीआई टीम ने की छापेमारी

28 Nov, 2024 12:53 PM
Hamirpur
हमीरपुर, 28 नवंबर (आईएएनएस): । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर स्थित रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में जीएसटी की माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने कर चोरी मामले में छापा मारा।

छापेमारी करने के लिए 10 गाड़ियों से टीम आई थी। देर रात 11 बजे ही टीम ने फैक्ट्रियों में जांच तेज कर दी। रात में सभी कर्मचारी फैक्ट्री में काम करते रहे। तभी डीजीजीआई की टीम ने जांच शुरू कर दी। यह जांच काफी देर तक जारी रही। इसके बाद सुबह के कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो डीजीजीआई की टीम की तरफ से उन्हें रोक दिया गया।

यह दोनों फैक्ट्री योगेश अग्रवाल की है। टीम ने देर रात छापेमारी की थी, जो सुबह तक जारी है। इस संबंध में फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन, छापेमारी के दौरान भी कर्मचारियों ने काम नहीं रोका। फैक्ट्री में काम जारी रहा।

वहीं, सुबह काम करने वाले कर्मचारी जब फैक्ट्री पहुंचे, तो उन्हें गेट पर ही यह कहकर रोक दिया गया कि अंदर छापेमारी जारी है। इससे फैक्ट्री के बाहर बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्रित हो गए। कर्मचारियों ने जब अंदर न जाने दिए जाने की वजह पूछी, तो उन्हें रेड की बात बताई गई।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में ही गुटका पान मसाला कारोबारी के यहां भी सीजीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी करीब 30 घंटे तक चली थी।



अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।




मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top