बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की नसीहत, 'अपनी सीमा में रहकर बयान दें नेता'

19 Nov, 2024 4:10 PM
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की नसीहत, 'अपनी सीमा में रहकर बयान दें नेता'
भागलपुर, 19 नवंबर (आईएएनएस): । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को यहां कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी है। इस दौरान उन्होंने जहां अपने विभाग को लेकर भी बयान दिया, वहीं एनडीए के नेताओं द्वारा दिये जा रहे बयानों को लेकर भी अपनी स्थिति स्पष्ट की।

बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री जायसवाल ने कहा कि उनका विभाग पहले काल कोठरी में कैद था। अब मैं उसे काल कोठरी से बाहर लाने का प्रयास कर रहा हूँ।

जायसवाल ने कहा, "जो पहले नेता थे और जिनके पास यह विभाग था, उन्होंने इस विभाग को सच्चे दिल से सुधारने का प्रयास नहीं किया।"

उन्होंने कहा कि हमारे पहले जो नेता थे, इस मंत्रालय को संभाल रहे थे उन्होंने कभी प्रयास नहीं किया। उनका इशारा राजद के नेता की ओर था। उन्होंने आगे कहा कि विभाग को कालकोठरी बनाने के लिए दो साल क्या एक दिन ही काफी है। इस विभाग को काल कोठरी से निकालने का मैं प्रयास कर रहा हूँ।

इधर, एनडीए में हो रही बयानबाजी को लेकर बिहार भाजपा के अध्यक्ष ने कहा, "सभी नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते अपनी सीमा में रहकर बयान देने को कह चुका हूं। सभी नेता को अपनी सीमा में रहकर ही बात करनी चाहिए, जिसका जो क्षेत्राधिकार है, उतना ही उसको बोलना है।"

उन्होंने कहा कि नेताओं और भाजपा कोटे के मंत्रियों से अनुरोध भी किया है कि वह अपनी सीमा में रहकर ही बयान दें।

उल्लेखनीय है कि एनडीए में कई नेता अपनी पार्टी की सीमाओं से अलग हटकर बयान देते हैं, जिसके बाद उस पर पार्टी के नेताओं को सफाई देना मुश्किल हो जाता है।




सौजन्य मीडिया ग्रुप: आईएएनएस


मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top